बहराइच। समाजवादी पार्टी क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क़े निदेश पर पार्टी क़े जिला कार्यालय पर संविधान मान -स्तम्भ की स्थापना क़र भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय क़े प्रति पार्टी नेताओं ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भारतीय संविधान और उसमे दिए गए आरक्षण को बचाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर पार्टी क़े जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कहा कि देश क़े 80 फीसदी बहुजन समाज को जब तक सामाजिक, आर्थिक बराबरी नहीं मिलेगी तब तक आजादी का उद्देश्य अधूरा रहेगा। आज देश में संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी साजिश क़र रही है। लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क़े नेतृत्व में पीडीए को संगठित क़र भाजपा सरकार क़े मंसूबो को पूरा नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी क़े जिला उपाध्यक्ष जाफरुल्लाह खान बंटी, अनिल यादव, शकील मेकरानी, पूर्व विधायक रमेश गौतम, देवेश चंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील निषाद, चंद्र प्रकाश मिश्रा, सत्यम बाजपेई, प्रदीप गौतम, मो. तारिक खान आदि पार्टी नेता उपस्थित रहे। सपा क़े जिला महा मंत्री सुनील निषाद ने कहा कि जातिगत जनगणना क़े बिना सामजिक न्याय की अवधारणा को पूरा नहीं किया जा सकता। पार्टी जातिगत जनगणना की अपनी मांग पर अडिग है।