बाढ़ चौकिया को चुस्त-दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

कैसरगंज,बहराइच। तहसील कैसरगंज के अंतर्गत बाढ़ राहत क्षेत्रों का एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित ने भ्रमण किया और जमीनी हकीकत से रूबरू हुए बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बाढ़ राहत वाले गांव का भ्रमण किया और ग्राम अहाता में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाढ़ वाले इलाकों में समस्त बाढ़ चौकिया की निशानदेही कर दी गई है। लेखपाल कानूनगो स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह पूरी तरीके से बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहे एसडीएम कैसरगंज में बताया कि बाढ़ के समय होने वाली दुश्वारियां में लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी इस मौके पर सिंचाई विभाग पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग विकास बाल विकास पुष्टाहार आपूर्ति और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply