टाइम सिटी चेयरमैन व डायरेक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश।

टाइम सिटी चेयरमैन व डायरेक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश।

पांच अन्य पीड़ितों ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार।

UP बाराबंकी। टाइम सिटी के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक एवं डाइरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा के विरुद्ध ठगी के आरोप अब धीरे-धीरे खुलकर सामन सामने आने लगे है। आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने मिलकर बड़े पैमाने पर लोगों के साथ ठगी है। जिससे उपरोक्त लोगों के विरुद्ध एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी पूर्व में चार अलग-अलग पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगभग ढाई करोड़ की ठगी टाइम सिटी के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक एवं डाइरेक्टर सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा किये जाने को लेकर कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को इसी कंपनी के चेयरमैन और डाइरेक्टर के द्वारा ठगी का शिकार हुए पांच अन्य पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र नाथ तिवारी पुत्र देवराज निवासी बस्ती, आशाराम गौड़ पुत्र राम पति निवासी अमहूत बस्ती, शिव प्रसाद चौधरी पुत्र शिव नंदन चौधरी निवासी उमरी बस्ती, मिथिलेश कुमार गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी दक्षिण दरवाजा बस्ती एवं प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी मेहड़वाल मार्ग बस्ती ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि टाइम सिटी ग्रुप जिसका कार्यालय रॉयल अवध ग्राम व पोस्ट बबुरी थाना देवां जिसके चेयरमैन पंकज कुमार पाठक ने अपने सहयोगियों संतोष कुमार सिंह डाइरेक्टर , सुशील मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी, हरिशंकर राम कलेश पांडेय, अजीत सिंह यादव, राहुल पांडेय, सचिन शर्मा, सुशीला यादव, बेबी पाठक, सूर्यभान सिंह, रीना शुक्ला, अशोक सिंह द्वारा संचालित टाइम सिटी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में पीड़ित रविंद्र नाथ तिवारी द्वारा चालीस लाख रूपए , आशाराम गौड़ द्वारा दस लाख रूपए ,शिव प्रसाद चौधरी द्वारा चौबीस लाख रूपए, मिथिलेश कुमार द्वारा बावन लाख रूपए तथा प्रमोद कुमार द्वारा एक करोड़ छह लाख रूपए स्वयं के एवं अपने परिचितों के मिलाकर जमा किये गए थे। जिस पर कंपनी के चेयरमैन एवं अन्य संचालकों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया था कि जमा रुपया मैच्योरिटी के समय ब्याज सहित समय पर भुगतान किया जाएगा। भरोसा बनाए रखने हेतु दोनों पीड़ितों को कई दस्तावेज जिनमे आरबीआई से प्राप्त लाइसेंस खेतौनी आदि भी दिखाया गया था। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को बताया 21 नवंबर 2023 को उन्होंने एक समाचार पत्र में टाइम सिटी द्वारा करोड़ो रूपए लोगों से ठगलेने के पश्चात भाग जाने के सम्बन्ध में खबर पढ़ी। जिस पर पीड़ितों ने जानकारी की तो पता चला की कंपनी द्वारा हजारों लोगों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रूपए की ठगी की गई है। पीड़ितों ने यह भी कहा कि उक्त कंपनी के चेयरमैन एवं अन्य संचालकों के पास ना कोई वास्तविक दस्तावेज है ना अप्रूवड प्लान आदि ,बावजूद इसके फर्जी दस्तावेज दिखाकर षड्यंत्र रचकर उनसे करोड़ों की ठगी की गई। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्यवाही करते हुए उनके जीवन भर की ठग ली गई जमापूंजी दिलाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। इस विषय में क्षेत्राधिकारी नगर जगत कनौजिया ने बताया की प्रकरण संज्ञान में आया है जो कि गंभीर है प्राप्त हुए पांच प्रार्थना पत्रों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित कर दिया गया है। दोषियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply