थाना बिसरख पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार का प्रयोग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार।
Sachin Chaudhary Noida। थाना बिसरख पर नेक्सान कार रजि0नं0 यूपी 16 डीवाई 4318 के मालिक द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी कार से मिलती हुई कार नेक्सान जिस पर व्यक्ति की कार की ही नम्बर प्लेट लगी है जिसके आधार पर उस व्यक्ति के द्वारा थाना बिसरख पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने मु0अ0सं0 238/2024 धारा 420/482 भादवि पंजीकृत किया गया। और जांच शुरू कर दी
कार्यवाही का विवरण दिनांक 30.03.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से व्यक्ति शिवम पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह को देविका गोल्ड होम सोसाइटी के पास से एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान कार के साथ गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फरवरी 2023 में मेरी शादी हुई थी यह नेक्सान कार मेरी शादी में मिली थी जिसको ससुराल पक्ष द्वारा फाइनेन्स कराया गया था। यह कार मेरी पत्नी के नाम थी जिसका वास्तविक रजि0नं0 डीएल 9 सीबीए 8609 है। शादी के कुछ समय बाद हम लोगों का आपस में मनमुटाव हो गया जिसके चलते एक दिन मैं कार को अपने साथ ले आया था जिसके सम्बन्ध में मेरी पत्नी द्वारा थाना मोतीनगर, पश्चिम दिल्ली में मु0अ0सं0 686/2023 धारा 498ए/406/34 भादवि बनाम शिवम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था दहेज में मिली नेक्सान कार को फाइनेन्स से बचने के लिए एक फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 16 डीवाई 4318 लगाकर देविका गोल्ड होम सोसाइटी की पार्किंग में खडी कर दी थी।
अपराध करने का तरीका अभियुक्त द्वारा फाइनेन्स से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार को सोसाइटी की पार्किंग में खडा कर देना।
अभियुक्त का विवरण शिवम पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी गुलशन पार्क नागलोई दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण एक कार नेक्सान रजि0नं0 डीएल 9 सीबीए 8609 मय फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 16 डीवाई 4318
आपराधिक इतिहास का विवरण 1.मु0अ0सं0 238/2024 धारा 420/482 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर। 2.मु0अ0सं0 686/2023 धारा 498ए/406/34 भादवि थाना मोतीनगर पश्चिम दिल्ली।
गिरफ्तार करने वाली टीम 1.उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर। 2.उ0नि0 प्रमोद कुमार (सीडीटी टीम से0नो0) 3.उ0नि0 भरत सिंह (सीडीटी टीम से0नो0 ) 4.है0का0 सुशील कुमार थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर । 5.है0का0 मोती यादव थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।