0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा सोशल मीडिया वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्कूटी सवार 02 लडकियों तथा लापरवाही पूर्वक स्कूटी चलाने वाले चालक युवक को किया गिरफ्तार।

Sachin Chaudhary Noida। थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा, अश्लील वीडियो बनाने व लापरवाही पूर्वक स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष व अश्लील हरकत करने वाली युवतियों विनीता पुत्री लाल खां व प्रीति पुत्री मुन्ना लाला को वेदवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 26.03.2024 को सोशल मीडिया पर वायरल स्कूटी जिस पर एक लड़का व दो लड़कियां सवार हैं वेदवन पार्क के सामने लड़के द्वारा लापरवाही पूर्वक स्कूटी चलाना व लड़कियों द्वारा अश्लील हरकत करते हुये व सरेआम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वायरल वीडियो का थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए मु0अ0सं0 110/2024 धारा 279/290/294/336/337 भादवि पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का विवरण
1-अभियुक्ता विनीता पुत्री लाल खां निवासी कुलेसरा कच्ची कालोनी थाना ईकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर
2-अभियुक्ता प्रीती पुत्री मुन्ना लाल निवासी धन चौरा रुद्रपुर उत्तराखण्ड हाल निवासी सैक्टर 137 आकाश का मकान नोएडा गौतमबुद्धनगर
3-अभियुक्त जमुना प्रसाद उर्फ पियूष पुत्र बिहारी निवासी टिकरिया थाना मरकुण्डी जिला चित्रकूट हाल पीतमपुरा 16 सब्जी मण्डी दिल्ली

पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0- 110/2024 धारा 279/290/294/336/337 भादवि थाना सेक्टर- 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles