स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

रुपईडीहा,बहराइच। स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा अभियान आयोजित किया गया है। इसमें गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के साथ ही एसएसबी भी इस अभियान में सहयोग कर रही है।

भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष इस अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता‘ रखी गई है। इस पखवाड़े के अंतर्गत व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी पंचायतों एवं नगर निकायों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान संचालित करने के साथ ही स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया हैं।

स्वच्छता की सेवा पखवाड़े के आयोजन के सिलसिले में जन-प्रतिनिधियों व आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा का भी सहयोग लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने सभी विभागों व संगठनों के साथ ही जन-प्रतिनिधियों एवं आम लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की भी अपील की है।