बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने भेड़िए को बृहस्पतिवार को एक वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। जिसके बाद वन विभाग समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस इलाके में अभी और भेड़िए सक्रिय हैं। हालांकि पकड़ा गया भेड़िया ही हमले कर रहा था। यह भी स्पष्ट नहीं है।
डीएफओ बहराइच वन प्रभाग अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िया को पकड़ने के लिए सिसैया चूड़ामणि गांव के कछार में पिंजरा लगाया गया था। साथ ही वन टीम जाल लगाकर कॉम्बिंग कर रही थी। जिसके चलते भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए भेड़िये को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए वन रेंज लगाया गया है।
भेड़िया नर है और उसकी उम्र लगभग चार से पांच साल के बीच है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए भेड़िये को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चिड़िया घर में भेजा जाएगा। बताया कि जिस इलाके से पकड़ा गया वहां अभी तीन भेड़िया और सक्रिय हैं। एक भेड़िया पिछले सप्ताह पकड़ा गया था, जिसकी मौत हो चुकी है।