तेंदुआ भागाजंगल से सटे बढ़ैया कला गांव में हुई घटना, डीएफओ ने कहा पीड़ित को मिलेगी आर्थिक सहायता
बहराइच। कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज के ग्राम बढ़ईया कला में खेत में काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया । अपनी जान बचाने के लिए किसान तेंदुए से भिड गया जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते ये किसान तेंदुए से जूझता रहा ।आखिर कार तेंदुए को भागना पडा। कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज अन्तर्गत ग्राम बढ़ईया निवासी घूरे निषाद (45) पुत्र बांके लाल अपने गन्ने के खेत में खाद डाल रहा था। इसी दौरान एक पर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए घूरे तेंदुए से भिड गया । घूरे तब तक तेंदुए से संघर्ष करता रहा जब तक आसपास के अन्य किसान हांका लगाते हुए मौके पर नहीं पहुंच गए । ग्रामीणों के पहुंचने पर तेंदुए घूरे को छोडकर वापस जंगल में भाग गया। घायल किसान घूरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया की यह कोई पहली घटना नहीं हैं इससे पहले भी कई मवेशियों पर हमला कर बाघ मार चुका हैं। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ ने हमला किया है। वन कर्मियों को ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता राशि पीड़ित को दी जाएगी।