दुल्हन की विदाई को लेकर हुए विवाद में दूल्हे पर चाकू से हमला गले में गहरा जख्म होने से घायल दूल्हा अस्पताल में भर्ती चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बहराइच। बहू की विदाई को लेकर पति बब्बू सपरिवार रविवार की दोपहर ससुराल आया था। तभी विदाई को लेकर लेकर वर एवं वधू पक्ष में विवाद हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसी बीच दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया गया। ज्ञात हो कि 50 वर्षीय पति बब्बू पुत्र गफ्फार निवासी नानक पुरा रिसिया ने दूसरी शादी रन्नू पुत्री शरीफ निवासिनी रुपईडीहा गांव नगर पंचायत रुपईडीहा से की थी। गाली गलौज व तनाव पूर्ण माहौल में विदाई को लेकर झगड़ा हो गया। इसी में बशीर पुत्र शरीफ ने चाकू से बब्बू का गला रेत दिया। उसका स्थानीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। बब्बू ने बताया कि बातचीत हो ही रही थी तभी बशीर ने गले पर चाकू से वार कर दिया। गला रेतने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में घायल को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। घायल पति ने बताया कि हमलावर ने उसकी हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन लोगों के बचानेसे उसकी जान बच गई। रुपईडीहा थाने में 4 लोगो के विरुद्ध अब्दुल जब्बार निवासी रिसिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। समाचार लिखे जाने तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

Leave a Reply