फोन बनाने को लेकर व्यापारी से हुई थी बहस, दुकान पर एक फोन का लॉक खुलवाने के लिए गया था
बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक हेमन्त सिंह,उप निरीक्षक अभिषेक सिंह,उप निरीक्षक अभिलाख सिंह,हेड कांस्टेबल विवेक कुमार,कांस्टेबल पंकज गुप्ता कोतवाली नगर टीम को मिली सफलता। संतोष पाण्डेय पुत्र मैकूलाल निवासी कानूनगोपुरा दक्षिणी द्वारा लिखित सूचना दिया कि मेरे बड़े भाई स्वतन्त्र पाण्डेय की सुमइया मॉल में एक्सपर्ट मोबाइल के नाम से दुकान है। दिनाँक 10.06.2024 को रात्रि करीब 09.20 बजे अपने दुकान को बन्द करके आलोक पाण्डेय व रतन शुक्ला के साथ मोटरसाइकिल से घर आने को तैयार थे कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जो गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। इस सूचना पर विवेचना उप निरीक्षक हेमन्त सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता को लेते हुये घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सख्त निर्देश दिये गये। जिसके फलस्वरुप थाना प्रभारी कोतवाली नगर द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से साक्ष्य संकलन के दौरान प्रकाश में आया मोहम्मद आलम पुत्र अब्दुल रसीद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बाजदारीपुरा थाना कोतवाली नगर को केडीसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये रक्त रंजित शर्ट व एक जोडी जूते बरामद किया गया। पूछतांछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त माह मई में एक मोबाइल का लॉक खुलवाने के लिए मजरूब स्वंतन्त्र पाण्डेय की सुमैय्या माल स्थित दुकान पर गया था। स्वंतन्त्र पाण्डेय द्वारा लॉक खोलने से पहले मोबाइल खरीद के कागजात मागें गये। अभियुक्त द्वारा कागज न दिखाने पर स्वतन्त्र पाण्डेय द्वारा लॉक खोलने से मना कर दिया गया। तत्समय दोनो के मध्य मामूली कहा सुनी हुई थी । दिनांक 01.06.2024 को समय रात्रि करीब 21.19 बजे व 22.03 बजे अभियुक्त द्वारा मजरूब स्वंतन्त्र पाण्डेय को फोन कर पुनः मोबाइल का लॉक खोलने हेतु कहा गया। जिस पर मजरूब स्वतंन्त्र पाण्डेय के द्वारा मना करने पर दोनो के बीच फोन पर ही कहा सुनी हुई तथा अभियुक्त द्वारा स्वंतन्त्र पाण्डेय को जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर स्वतंन्त्र पाण्डेय के द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने कि बात कहे जाने पर अभियुक्त द्वारा मजरूब स्वतंन्त्र पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया।