बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई, बैरको व शौचालयो का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई व मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर डायल-112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डायल-112 की पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम कम करने हेतु प्रभारी राम नरेश यादव को निर्देशित किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में बेहतर साफ सफाई गुणवत्तापूर्वक निर्माण व मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा जिला प्रशिक्षण इकाई का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया व जिला मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। जिसके पश्चात द्वारा अर्दली रूम किया गया।जिसमें सम्बंधित कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।