क्रांति मिश्र
बहराइच। जनपद के ब्लाक मिहीपुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत विशुनापुर के मुख्य मार्ग और अन्य स्थानों की खुली पड़ी नालियां हादसे और विमारियो को बढ़ावा दे रही है। जिससे आने जाने वाले लोगो के साथ साथ क्षेत्रीय ग्रामीण को भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के दुकानदारों, मेडिकलो,अस्पतालों, स्कूलों के रास्ते के किनारे बनी नालियों पर ढक्कन नही लगवाया गया जोकि विकास की पोल खोल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान से कई बार इस सम्बंध में कहा गया है। परंतु वह ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीण लोग इन्ही नालियों के किनारे अपनी दुकान मकान बना कर रह रहे हैं। जिन्हे अनेक प्रकार के कीड़े मकौड़े के साथ साथ गंदी दुर्गन्ध वा मच्छरों की घातक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बीमारियों से ग्रामीण प्रभावित हो जाते है। परंतु जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि उन्हें जमीनी स्तर पर समस्याएं नहीं दिख रही क्योंकि उन्हें अपनी महंगी कारों से उतरने की जरा भी फुर्सत नही है।
क्षेत्रीय ग्रामीण जो रिक्सा,ठेका,ठेलिया चला कर अपनी जीविका चलाते हैं। इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जब भी वह रास्ते पर चलते हैं तो उन्हें खुली नालियों में फसने का डर सताता रहता है।अब देखना यह है कि क्या जिम्मेदारों पर कार्यवाही होती है या फिर नही।