27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

समाज के लिए जीने वाले अमर होते हैं: मुकुट बिहारी वर्मा

बहराइच। समाज के लिए जीवन जीने वाला व्यक्ति भले नश्वर शरीर छोड़कर चला जाए किंतु उसके विचार समाज में आजीवन जिंदा रहते हैं। जिनके माध्यम से वह व्यक्ति अमर हो जाता है। यह बातें स्वर्गीय वेद प्रकाश पटवा के द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर वेद प्रकाश पटवा मेमोरियल छात्रवृत्ति एवं स्वर्ण पदक के वितरण के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कही। स्वo वेद प्रकाश पटवा के द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर फखरपुर में वेद प्रकाश पटवा मेमोरियल स्वर्ण पदक तथा छात्रवृति वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सोमनाथ वर्मा को स्वर्ण पदक तथा अग्रिम कक्षा के लिए संपूर्ण शिक्षण शुल्क छात्रवृति के रूप में प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व स्मृति सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा की संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ समाज की पीड़ा का अनुभव वह करते थे तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहा करते थे भले ही वह शरीर से आज हम सब के बीच ना हो किंतु उनके विचार आज भी हम सबको कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अंबिका प्रसाद वर्मा ने कहा की सीमित संसाधनों में भी अल्प आय वर्ग का व्यक्ति समाज के लिए क्या कर सकता है। इसके जीवंत उदाहरण वेद प्रकाश पटवा थे सीमित संसाधनों में भी अपने परिवार का जीवन यापन करने के साथ-साथ समाज के लिए सदैव आगे बढ़कर काम करने की कला उनमें निहित थी। कैसरगंज विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य पेशकार यादव , उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के स्थाई अधिवक्ता अनिल सिंह ,वरिष्ठ समाज सेवी के पी अवस्थी , मनीष दीक्षित तथा दामोदर प्रसाद , विद्यालय के कोषाध्यक्ष बजरंग बली वर्मा, सम्मानित सदस्य दीपक सोनी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला ने किया। वेद सेवा संस्थान के सचिव विष्णु कुमार पटवा तथा अध्यक्ष पंकज कुमार पटवा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित भैया बहन उपस्थित रहें।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles