कैसरगंज,बहराइच। जिले के विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुडोनी में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण हफ्तों से फूका ट्रांसफर नहीं बदला गया है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए फूका ट्रांसफार्मर ही लाकर मौके पर लगाया दिया गया है। वह अपने आप पर असहाय हो गया है। एक सप्ताह पूर्व से 3000 की आबादी अंधकार में डूबी पड़ी है। जिस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तथा लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को दी लेकिन बिजली विभाग की की लापरवाही के कारण विद्युत व्यवस्था अपनी पटरी पर नहीं आई बिजली विभाग के आला अधिकारी अपनी मौज मस्ती में ऑफिस में पैर जमाए देखे रहे हैं। इस ग्राम पंचायत में सिर्फ लाइनमैन को भेज कर अपनी आख्या की फर्जी रिपोर्ट लगाते रहे हैं। सिर्फ खानापूर्ति के लिए लोकल के लाइनमैन को भेज कर अपना काम निकाल लेते हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से ट्रांसफार्मर सही करा कर विद्युत की प्रवाह चालू करने की मांग की है। ज्ञात हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था अपनी पटरी पर नहीं आ रही है।