पयागपुर, बहराइच। पुलिस ने चोरी करने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों सीतापुर जनपद के निवासी हैं। इनके पास से मोटरसाइकिल व अन्य उपकरण बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, शत्रुहन यादव, कांस्टेबल सच्चिदानन्द यादव, अर्पित तिवारी, संतोष चौहान की पुलिस टीम ने चोरी की योजना बना रहे अंकुल चौहान पुत्र जग्गू निवासी महदेउवा थाना रेउसा, रामशरण पुत्र कुल्लू निवासी महदेउवा थाना रेउसा, रहम पुत्र रामगोपाल ग्राम महदेउवा रेउसा जनपद सीतापुर को पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना बाजार अर्धनिर्मत पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के दौरान उपयोग करने के लिए एक अदद हथौड़ा, एक अदद पिलाश, एक अदद टार्च, तीन अदद चाभी का गुच्छा व 2200 रू0 नगद, एक एण्ड्रायड मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बारामती गई है। पुलिस ने इन तीनों को जेल भेज दिया।