33.8 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025

IPL 2025 के 5 धाकड़ बल्लेबाज, मैदान में उतरते ही खड़ा किया रनों का पहाड़, 50+ बनाकर ही निकले बाहर!

आईपीएल 2025 का शानदार प्रदर्शन रहा। हर एक टीम ने अपनी शानदार पारी खेली और अंत में पंजाब और आरसीबी का मुकाबला देखने को मिला। 18 साल बाद आरसीबी ने यह ट्रॉफी अपने नाम की जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के बीच जश्न का दुख भी हुआ। खैर वह एक बड़ी अनहोनी है जिसमें कइयों ने अपनों की जान गवां दी। इसी बीच हम बात करेंगे आईपीएल 2025 के ऐसे बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता और नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है।

इस लिस्ट में हम उनकी क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 में 50 से ज्यादा स्कोर का पहाड़ खड़ा किया और अपनी टीम को आगे पहुंचाने में मदद की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली ट्रॉफी जीतने के साथ ही आईपीएल 2025 खत्म हो गया है। इस सीजन में कई नई खिलाड़ियों का भी चेहरा देखने को मिला और इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने 18 वें सीजन में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है..

विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली का। जी हां.. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे पॉपुलर बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो फैंस उनसे बड़ी उम्मीद रखते हैं। बता दे विराट ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की और 15 मैचों में वह 8 अर्धशतक लगाकर निकले और अंत में उन्होंने ट्रॉफी भी अपने नाम की। रजत पाटीदार की कप्तानी में आखिरकार चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीतने में कामयाब रही। जैसा कि, आरसीबी ने 18 सालों में पहली बार जीत हासिल की है। वहीं विराट ने इतने सालों तक इस टीम का साथ दिया और अंत में उनकी ईमानदारी रंग लाई।

ipl 2025

मिचेल मार्श
दूसरे नंबर पर आते हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श। जी हां.. मिचेल मार्श भी बहुत ही शानदार बल्लेबाज है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 13 मैचों में कुल 7 बार 50 प्लस स्कोर बनाया और यह उनका शानदार प्रदर्शनों में से एक था। वैसे मिचेल आईपीएल के तगड़े खिलाडियों में से एक है।

ipl 2025

साईं सुदर्शन
तीसरे नंबर पर आते हैं जांबाज बल्लेबाज साईं सुदर्शन जो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। बता दे साईं सुदर्शन बाए हाथ के बल्लेबाज है और जब वह मैदान पर उतरते हैं तो उनका बल्ला जोरों से दहाड़ता है। दरअसल उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में करीब 7 अर्ध शतक लगाए हैं जो बेहद ही शानदार रहे। साईं सुदर्शन जब भी मैदान पर उतरते हैं तो लोगों का दिल जीत लेते हैं।

ipl 2025

यशस्वी जयसवाल
इसके बाद नाम आता है यशस्वी जयसवाल का जो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। बता दे राजस्थान रॉयल्स के लिए वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस 14 मैचों में करीब छह बार 50 प्लस का आंकड़ा पार किया और उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीता।

ipl 2025

शुभमन गिल
अंत में बात करते हैं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के बारे में। आईपीएल में शुभमन गिल का नाम काफी सुर्खियों में रहा। वह 50+ स्कोर बनाने में भी कामयाब रहे। बता दे इस सीजन में उन्होंने कमाल की पारियां खेली और 15 मैचों में वह करीब 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। खासकर लड़कियों में उनको लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है।

ipl 2025

खैर वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो अपने शानदार प्रदर्शन करते हैं और फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें रहती है। वह अक्सर अपने फैंस की उम्मीद पर खरा उतरते हैं। वह एक ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं और जल्द ही नाम भी कमाया है।

ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स से आगे निकले सूर्य कुमार यादव, IPL इतिहास में दर्ज किया ये नया रिकॉर्ड!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles