15 फीट लंबा अजगर सड़क पर निकलने से बाधित रहा आवागमन

बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। करीब 15 फीट लंबा और भारीभरकम अजगर अचानक सड़क पर निकल आया, जिससे करीब 10 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। अजगर का आकार इतना विशाल था कि उसका रेंगना भी मुश्किल हो रहा था। अजगर को सड़क पर देखकर राहगीरों ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी और दोनों ओर जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन और एसबीआई बैंक के मैनेजर शिवेंद्र प्रताप भी शामिल थे।अजगर के भारीभरकम शरीर को देखकर लोग दहशत में आ गए। करीब 10 मिनट तक सड़क पर डटे रहने के बाद धीरे-धीरे रेंगता हुआ अजगर झाड़ियों में घुस गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपनी मंजिल के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply