Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

तृतीय बड़े मंगल के अवसर पर सूचना विभाग में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।

लखनऊ। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के पं दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने भण्डारे का शुभारम्भ कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने सभी के कल्याण एवं जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना सलाहकार रहीश सिंह, निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version