बौंडी थाना क्षेत्र के बड़वानी गांव का मामला, पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहराइच। बेलहा-बहेरौली तटबंध से सटे भदवानी गांव में पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से गांव में कोहराम मच गया। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवानी बेलहा बेहरौली तटबंध के निकट बसा हुआ है। तटबंध से लगे मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार ने गड्ढे खोदवा दिया है। जिसमें पानी भरा हुआ है। भदवानी गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह (10) पुत्र अनिल सिंह के पड़ोसी मित्र ध्रुव सिंह (10) रविवार सुबह खेत में धान रोपाई देखने के लिए साथ में गए। काफी देर बाद दोनों वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। एक बजे दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने तटबंध के किनारे कपड़े पड़े देखने की सूचना दी। जिस पर दोनों बालकों के परिवार के लोग मौके पर गए। सभी ने गड्ढे में भरे पानी में खोजबीन शुरू की तो अखंड प्रताप सिंह और ध्रुव सिंह के शव बरामद हुए। इस पर दोनों परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो दोस्तों की मौत की जानकारी पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह तरंगी, राम दयाल पाल, शुभम अवस्थी, मुनीजर शुक्ला, मैन कुमार सिंह, आदि लोग पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि गड्ढे के पानी में डूबकर मौत हुई है। लेखपाल बृजेश सिंह ने जांच की है।