पयागपुर,बहराइच। क्षेत्र के एक गांव ने आई बारात में गोला दगने से दूल्हे का भाई और एक अन्य किशोर झुलस गया। दोनों को इलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया जहांहालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । ज्ञात हो कि रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलुवापुर से पयागपुर थाना क्षेत्र के रजवापुर के नौवनपुरवा गांव में बुधवार को बारात आई हुई थी । जिसमें निकाह कार्यक्रम के दौरान दूल्हे का छोटा भाई मोहम्मद रफीक और एक अन्य ने गोला दागना शुरू कर दिया। गोला दगाते समय दूल्हे के भाई और एक अन्य किशोर के हाथ में गोला दग गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।हालत गंभीर बनी हुई है।