त्योहार के बाद निगम की बढ़ जाती है जिम्मेदारी, स्वास्थ्य विभाग का वृद्ध स्तर पर अभियान जारी है।
होली पर्व के बाद शहर को व्यवस्थित करने में जुटा नगर निगम।
गाजियाबाद नगर आयुक्त ने शहर से की स्वच्छता की अपील।
Sachin Chaudhary Ghaziabad। होली पर्व के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है जहां होली पर्व के बाद कई स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्थाएं अव्यवस्थित हो जाती हैं। वही गाजियाबाद नगर निगम और अधिक एक्टिव होकर सफाई व्यवस्था में जुटा हुआ दिखाई दे रहा है मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों की गलियों में भी विभाग बढ़-चढ़कर साफ सफाई व्यवस्था में कार्य कर रहा है क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा सफाई मित्रों के कार्यों में सहयोग किया जा रहा है जो की सराहनीय है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार, पर्व के बाद शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभियान के रूप में कार्य चल रहा है नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बाजारों में आंतरिक गलियों के मुख्य चौराहों पर विशेष सफाई हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शहर वासियों से भी सफाई मित्रों का सहयोग करने के लिए अपील भी की गई। होली के बाद अवस्थित स्थान को व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देश दिए गए होलिका दहन के उपरांत राख को हटाने के लिए भी कहा गया कहीं भी कूड़े की ढेरिया ना जमा हो, मार्गो को धूल मुक्त किया जाए, नालियों में कहीं रुकावट ना हो कचरा तत्काल निकल जाए, पानी का नियमित छिड़काव सड़कों पर किया जाए, कूड़े का उठान सही प्रकार से किया जाए व अन्य कार्यों के लिए संबंधित टीम को निर्देश देते हुए कार्य कराया जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य संबंधित निर्माण, उद्यान तथा जलकल विभाग भी त्यौहार के बाद अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं, पार्कों में सफाई व्यवस्था को होली पर्व के बाद सुदृढ़ किया गया है। कई स्थानों पर होलिका दहन हुआ उसकी राख को निर्माण विभाग हटा रहा है नियमित पानी का छिड़काव सड़कों पर लगातार हो रहा है शहर वासियों से भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए अपील की जा रही है कई स्थानों पर जनप्रतिनिधि गाजियाबाद नगर निगम का सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग कर रहे हैंl