मंत्री नन्दी ने कानपुर मण्डल के 17 कम्पनियों को 3.72 करोड़ की एसजीएसटी प्रतिपूर्ति प्रदान करने के दिए निर्देश।
जिसका उद्यमियों को मिल रहा है पूरा लाभ।
Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश निवेश तथा रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत कानपुर मण्डल की 17 कम्पनियों को एसजीएसटी प्रतिपूर्ति प्रदान करने के आदेश दिए। जिसके तहत विभिन्न कम्पनियों को कुल 3.72 करोड़ की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। जिससे उद्योगों के विस्तार में उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। मंत्री नन्दी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश निवेश तथा रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 लागू की गई है। जिसके तहत उद्यमियों को स्टाम्प शुल्क, ईपीएफ प्रतिपूर्ति, एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, पूंजीगत ब्याज अनुवृत्ति, अवसंरचना ब्याज अनुवृत्ति, औद्योगिक गुणवत्ता विकास, विद्युत शुल्क, मंडी शुल्क, रोजगार सृजन को प्रोत्साहन प्रतिपूर्ति सुविधा दी जा रही है। मंत्री नन्दी ने कानपुर मण्डल के बजरंगबली स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को 32.90 लाख, माॅडर्न स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को 36.78 लाख, क्लासिका पैकेजिंग को 15.62 लाख, रेज पाॅलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड को 22.87 लाख, एपेक्स कोंटर्स एण्ड प्रिंटर्स को 25.33 लाख, सिलीगुड़ी बारदाना कम्पनी को 41 हजार रूपए, एके इण्डस्ट्रीज को 26.56 लाख, सफारी केमिकल्स को 292 रूपया, हाइटेक प्लास्ट कम्पनी को 58 हजार 929 रूपया, सागर फूड प्रोडक्ट्स को 1.81 लाख, बिहारी लाल अमृतलाल को 40.18 लाख, सिंघल ट्यूब्स को 3.97 लाख, वाॅरीवार प्लास्ट इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 29.76 लाख, पैनियर पैकेजर्स प्राइवेट लिमिटेड सचेंडी कानपुर नगर को 01.09 करोड़, माधव पाईप्स आौद्योगिक क्षेत्र-2 चकेरी कानपुर नगर को 17.08 लाख, हाईफ्लो इएडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, इण्डस्ट्रियल एरिया चाकघाट को 4.56 लाख रूपया और टू पाॅवर अर्थिंग्स प्राइवेट लिमिटेड बाराबंकी को 4.91 लाख की प्रतिपूर्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। वहीं अधिकारियों को एसजीएसटी प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने के आदेश दिए। एसजीएसटी प्रतिपूर्ति योजना के तहत छोटे उद्योगों हेतु पांच वर्षों के लिए 90 प्रतिशत शुद्ध एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, मध्यम उद्योगों हेतु पांच वर्षों के लिए 60 प्रतिशत, बड़े उद्योगों हेतु पांच वर्षों के लिए 60 प्रतिशत तथा मेगा उद्योगों हेतु 10 वर्षों के लिए 70 प्रतिशत एसजीएसटी प्रतिपूर्ति की व्यवस्था है। मंत्री नन्दी ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अपोलो मेटालेक्स प्राइवेट लिमिटेड बुलन्दशहर को ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 112.43 की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की।