Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की ठोकर से चाचा-भतीजी घायल।

घायलरामनगर-बाराबंकी। लखनऊ बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप, बाइक में पीछे से टक्कर मारते हुए गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसा होते ही चालक अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया। बाइक सवार चाचा और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर दोनों की हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार की अपराह्न थाना परसपुर के ग्राम मुसौनी निवासी 25 वर्षीय शिवम अपनी 15 वर्षीय भतीजी को बाइक से लेकर बाराबंकी की ओर जा रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित ग्राम दल सराय के निकट पहुंचे। उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप चाचा भतीजी घायल हो गए। और पिकअप हाईवे के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गयी। राहगीरों की भीड़ एकत्रित होता देख पिकअप चालक जान बचाकर मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version