टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी को भला कौन नहीं जानता? वहीं जेठालाल के किरदार में घर-घर मशहूर हुए दिलीप जोशी ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि पहले दिलीप जोशी को जेठालाल का नहीं बल्कि बाबूजी वाला किरदार मिला था। हालांकि फिर वह जेठालाल की किरदार में शिफ्ट तो हो गए। बता दें, आज यानिकि 26 मई को दिलीप जोशी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
साइड किरदार से बनाई पहचान
यूं तो दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार के लिए जाना जाता है और यह किरदार इतना पॉप्युलर है कि उन्हें लोग दिलीप जोशी नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से ही पहचानते हैं। 26 मई 1968 को गुजराती परिवार में जन्मे दिलीप जोशी ने थिएटर के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने एक्टिंग के लिए महज 12 साल की छोटी उम्र में ही पढ़ाई को अलविदा कह दिया था। दिलीप जोशी ने 25 साल से ज्यादा थियेटर किया। उन्हें पहले रोल के लिए सिर्फ 50 रुपये मिले थे, जहां उन्होंने बैकस्टैज आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने सबसे पहले सलमान खान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में काम किया।
जी हां…इसमें वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। उन दिनों भले ही दिलीप जोशी को किसी ने नोटिस ना किया हो, लेकिन उन्होंने इसमें अपना योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘वन टू का फोर’ में भी काम किया। फिर उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘ढूंढते रह जाओगे’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान साइड किरदार से ही दिलीप जोशी ने अपनी पहचान बनाई।
तारक मेहता ने बदली किस्मत
बता दे, एक समय ऐसा भी था जब दिलीप जोशी के पास काम नहीं था। लगभग 1 साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला जिससे परेशान होकर उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत की। इस ट्रैवल एजेंसी में वह 5 साल तक पार्टनर रहे लेकिन 5 साल बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया। वहीं टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी और उन्हें इससे लाइफ टाइम पहचान मिली। लोग उनके कॉमेडी अंदाज को खूब पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, उन्हें पहले चंपकलाल का रोल ऑफर हुआ था।
असित मोदी है बचपन के दोस्त
उन्होंने कहा कि, “मैंने ऑडिशन नहीं किया था, असित भाई ने मुझे चॉइस दिया था, क्योंकि वो बचपन से जानते हैं मुझे। उन्होंने कहा था कि तुम जो भी रोल करोगे अच्छा करोगे, तुम डिसाइड करो कि तुम्हें क्या करना है, चंपक लाल या जेठालाल। हम बचपन से तारक भाई का ये कॉलम, जिससे ये बना है उसे पढ़ते आए हैं। ऐसे में मुझे पता था कि ये क्या है और क्या नहीं। फिर मैंने बोला कि चंपक लाल तो मैं दिखूंगा नहीं और जेठालाल भी नहीं बन सकता। क्योंकि जो कॉलम में जेठालाल था वह बहुत दुबला-पतला था। फिर मैंने कोशिश की और ऐसे मुझे ये शो मिला।”
कितने करोड़ के मालिक हैं दिलीप जोशी?
बता दें, शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था। आज भी दिलीप जोशी इस शो से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट की माने तो वो इस शो के हर एपिसोड के लिए करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बात की जाए उनकी संपत्ति के बारे में तो वह कुल 47 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और वो मुंबई में एक आलीशान घर के मालिक हैं जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। घर-घर में उन्हें जेठालाल के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है।