59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम गृह मंत्रालय निधि के अंतर्गत बाँटी गई निःशुल्क खेल सामग्री साथ ही संयुक्त मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
Uttar Pradesh बहराइच। नागरिक नागरिक कल्याण कार्यक्रम (गृह मंत्रालय निधि) के अंतर्गत 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा राम सागर इंटर कॉलेज, सर्राकला परिसर में भारत- नेपाल सीमा पर बसे गांवों के ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निःशुल्क खेल सामग्री (बल्ला, गेंद, फुटबॉल, नेट, वॉलीबॉल एवं कैरमबोर्ड) का वितरण किया गया जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के 14 स्कूलों के लगभग 4500 छात्र/छात्रओं एवं ग्रामीण युवा लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59वी वाहिनी एवं विशिष्ट अतिथि अभिमन्यु सिंह, ग्राम प्रधान सर्राकला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में राम सागर इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, लोक-गीत व देशभक्ति गानों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे चलाये जा रहे सामाजिक व जन उत्थान कार्यो की प्रशंशा कर उन्हें सराहनीय कार्य बताया। एस.एस.बी. का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ कुलदीप सिंह शेखावत उप – कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा पुरूष 53, महिला 39 व बच्चे 37 कुल 129 एवं डॉ. विकास कुमार सिंह उप – कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के द्वारा 46 ग्रामीण के 147 जानवरों को चिकित्सीय जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण की गई एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक कराया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया। इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव सर्राकला, कसौंजी, पडरिया, पुरैना, नाका पुरवा, खाला एवं मटेहीकला गांव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के दौरान रविंद्र सिंह प्रबंधक,राम सागर इंटर कॉलेज, निरीक्षक(सा.) सुग्रीव प्रसाद , मीडिया गण व अन्य बल कार्मिक समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।