मनरेगा से नाली निर्माण में अनियमितता पर सम्बंधित कर्मियों से वसूली की गयी प्रस्तावित
Sachin Chaudhary Lucknow। पीलीभीत के ब्लॉक बरखेड़ा के गांव बकैनिया त महद में मनरेगा के तहत नाली निर्माण में अनियमितता की आई जी आर एस पोर्टल/सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी के आदेश पर संयुक्त विकास आयुक्त बरेली मण्डल द्वारा अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, बरेली से करायी गयी। संयुक्त विकास आयुक्त बरेली मण्डल द्वारा प्रेषित जांच आख्या में कहा गया है कि निर्मित नाली की ब्रिक चिनाई एवं प्लास्टर कार्य की स्ट्रेन्थ कमजोर पाथी गयी। सी०सी० रोड में सी०सी० 1:6:12 की स्ट्रेन्थ कमजोर पायी गयी जिसके लिये कुल धनराशि रू०18183.00 की वसूली प्रस्तावित की गयी है। उक्त वसूली के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत एवं तकनीकी सहायक को समान रूप से उत्तरदायी माना है। प्रयुक्त ईटों में लगभग 30 प्रतिशत ईंटे मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी। ईटों का कोई भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इसलिए 30 प्रतिशत ईटों पर एम-100 की दरों के अनुसार कटौती करते हुए भुगतान किया जाना प्रस्तावित किया गया है। यह जानकारी ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी द्वारा दी गयी है।