ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी द्वारा विकास खण्ड पथरदेवा जनपद देवरिया में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दी गयी चेतावनी।
लखनऊ। ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी द्वारा विकास खण्ड पथरदेवा जनपद देवरिया में तैनात खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को आई जी आर एस प्रकरण के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न करने के कारण चेतावनी दी गयी है। अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में उनके द्वारा प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नही किया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने पर विचार किया जायेगा साथ ही यह निर्देश दिये गये हैं कि सम्बन्धित आई०जी०आर०एस० संदर्भ के सम्बन्ध में उनके द्वारा (ग्राम्य विकास आयुक्त द्वारा) की गयी टिप्पणी के क्रम में गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करायें