0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

UP केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश।

मनरेगा में नवाचार व अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए तैनात किये जायेंगे इंटनर्स

Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा में नवाचार व अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में 02 इंटनर्स रखें जाने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग सुखलाल भारती द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए समस्त जिला अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित Programme for Action through Internship in Bharat( (PRATIBHA) पोर्टल के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसका उद्देश्य अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण विकास मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के परिणामों को बढ़ाना है। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत निर्धारित योग्यता रखने वाले 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं को ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय से जुड़े सभी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है जिससे उनके कौशल में उन्नयन किया जा सके। इसके दृष्टिगत शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 02 माह में प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 02 इंटनर्स रखा जाना उपयोगी होगा। इन्टनर्स को राज्य द्वारा जिला/ब्लाक/उत्पादक उद्यम/क्लस्टर स्तर पर या ग्रामीण विकास मंत्रालय की किसी योजना में तैनात किया जायेगा एवं जिला स्तर पर इन्टर्नशिप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला अधिकारी होंगे। शासन द्वारा जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन्टनर्स का चयन भारत सरकार द्वारा Programme for Action through Internship in Bharat ( PRATIBHA) के निर्गत ब्रोशर में उल्लिखित प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा। इंटर्न्स को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित किसी योजना से सम्बद्ध / चयन किया जायेगा। इंटर्न्स को किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं दी जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles