-3 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

UP में उद्यान विभाग ने बड़े-बड़े बाग विकसित किए हैं

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गुरु गोविंद सिंह के नाम से एक विशाल उद्यान का रायबरेलीवासियों को किया समर्पित।

उद्यान में लगभग 3 किलोमीटर वाकिंग ट्रैक है जिसके किनारे बेलें और पुष्प लगाए गए हैं।

उद्यान में एक सत्संग भवन भी है जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Sachin Chaudhary Raebareli। देश और प्रदेशवासियों के लिए सनातन धर्म और धर्म लंबियों के लिए अपनी तीन पीढ़ियां कुर्बान करने वाले गुरु गोविंद सिंह के नाम से एक विशाल एवं भव्य उद्यान रायबरेली वासियों को प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा समर्पित किया गया। इस उद्यान में रायबरेली की सांस्कृतिक विरासत गर्ग ऋषि, गोकर्ण ऋषि, डालभ्य ऋषि, आस्तीक मुनि, महर्षि जमदग्नि, राणा बेनी माधव बक्श सिंह, राजा राव रामबक्श सिंह, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, वीरा पासी, लाल चंद्र स्वर्णकार की मूर्तियां लगाई गई है और मूर्तियों के नीचे उनका संक्षिप्त इतिहास भी पत्थर पर लिखकर लगाया गया। जिससे अगली पीढ़ियां रायबरेली की सांस्कृतिक विरासत को जान सके पहचान सके उस पर गर्व कर सके और उनसे प्रेरणा ले सके इस उद्यान में लगभग 3 किलोमीटर वाकिंग ट्रैक के किनारे बेलें और पुष्पों से आच्छादित होंगे। वाकिंग ट्रेक के किनारे किनारे सुंदर आवाज में मंत्र और गीत बजते रहेंगे तो ध्यान में वात्सल्य योगा पार्क का निर्माण किया गया है। जिससे शहर की महिलाओं के लिए बेलों लताओं और पुष्पों से घिरी हुई चारों ओर से चार दिवारी होगी जिसमें सिर्फ महिलाएं स्वतंत्र रूप से योगा कर सकेंगी। इसी तरह पुरुषों के लिए एक बड़ा योग सेट होगा। जिसमें धूप, बारिश और ठंड के समय भी योगाभ्यास किया जा सकता है। उद्यान में एक सत्संग भवन भी बनाया गया है जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिक गाना, बजाना, हंसना, खेलना, जन्मदिन मनाना आदि करके खुश और स्वस्थ रखने का प्रयास किया गया है। पार्क में आम, अमरूद और आंवला के बड़े-बड़े बाग विकसित हैं दूसरी ओर फल, फूल, सब्जी और औषधि पेड़ों की हाईटेक नर्सरी की भी स्थापना की गई है जिसमें रायबरेली का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक इसका लाभ ले सकेंगे उद्यान में एक भव्य गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया गया है पार्क में 110 फीट का राष्ट्रीय ध्वज हमेशा लहराता रहेगा दूसरी ओर विशाल और रंगीन फव्वारे अपनी मनमोहक छटा बिखेर देंगे इस प्रकार रायबरेली के नगर वासियों हर वर्ग आयु के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस पार्क का निर्माण किया गया है इसी पार्क में रायबरेली जनपद के लगभग 300 सड़कों परियोजनाओं का भी आज शिलान्यास लोकार्पण किया गया। जो उद्यान मंडी परिषद और जिला पंचायत से निर्मित अथवा निर्माणाधीन है रायबरेली के इतिहास में एक साथ 300 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास रायबरेली की धरती पर कभी नहीं हुआ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles