Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पौधारोपण कर आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण का किया आह्वान।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं जन अभियान (एक पेड़ मॉ के नाम) के तहत आज हरिशंकरी पौधारोपण किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा जनपद कौशाम्बी में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ एवं बरगद) पौधारोपण कर पारिस्थितिक संतुलन तथा पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पौधों के संरक्षण के प्रति आह्वान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, धर्मराज मौर्य, अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायकगण संजय गुप्ता व लाल बहादुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी कविता पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version