0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।

योग से आजीविका के नये रास्ते भी खुल रहे हैं स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए सभी लोग नियमित रूप से करें योगाभ्यास : केशव प्रसाद मौर्य

पूरे उत्साह के साथ दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन।

लखनऊ। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत स्काउट एण्ड गाईड कालेज प्रयागराज में आयोजित दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, सदस्य विधान परिषद सुरेन्द्र चौधरी ,अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी, गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रयाद मौर्य ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहावत है कि- पहला सुख -निरोगी काया। आज देश के लगभग सभी राज्यों के सभी जिलों, सभी तहसीलों, सभी ब्लाकों तथा ग्रामों के साथ-साथ विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रतिदिन योग करने के लिए संकल्प ले। उप-मुख्यमंत्री ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज को बीमारियों व महामारियों से बचने के लिये योग को नियमित रुप से अपनाने पर बल दिया।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि योग से तन और मन तो स्वस्थ रहता ही है योग से आजीविका के नये मार्ग भी प्रशस्त हो रहे हैं। लोग अब फिटनेस के लिए प्रशिक्षकों को नियुक्त कर रहे हैं। योग केवल ज्ञान ही‌ नही ,विज्ञान भी है। योग मन को केन्द्रित करने में मदद कर रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नये रास्ते बना रहा है।

देश व दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है।उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी प्रयागवासी आगामी कुम्भ में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहे। उप-मुख्यमंत्री ने विशाल एवं ऐतिहासिक योग कार्यक्रम के आयोजन के लिये पूरे जिला प्रशासन एवं सहयोगी विभाग व प्रयागवासियों को बधाई दी।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया प्रतिभाग करने के लिये दूर-दूर से आने वाले प्रतिभागी सुबह 4 बजे से ही एकत्र होने लगे थे तथा 5.30 होते होते लगभग पूरा परिसर योगाभ्यासिंयों से भर गया। आयोजकों की ओर से लगभग 8 हजार लोगों के योगाभ्यास के लिये प्रबन्ध किया गया था, लेकिन आगन्तुक उससे कहीं अधिक थे। यह योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ ही ’’योग स्वयं एवं समाज के लिये’’ थीम को समाहित किये हुए था।

पूरा क्षेत्र 4 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया था जिसमें 8 हजार से अधिक पंक्तिबद्ध योगाभ्यासी खड़े थे। योगाचार्य धर्मेन्द्र मिश्र ने भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास कराया, जिसमें 32 विभिन्न प्रकार के योगासन थे, प्रत्येक सेक्टर में दो-दो मास्टर ट्रेनर की भी तैनाती की गई थी। योगाभ्यास के पश्चात सहयोगी संस्थाओं, विभागों एवं मास्टर ट्रेनरों को उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। डा. शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने अवगत कराया कि आयुष विभाग के चिकित्सालयों में योगाभ्यास के माध्यम से बीमारियों के इलाज के लिये कुशल योग प्रशिक्षक नियुक्त हैं जहां से जन सामान्य अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बन्धित उपचार प्राप्त कर सकता है।

कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाईंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र था जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी थी। डा. संजीव वर्मा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, कमलेश कुमार द्विवेदी, भारत स्काउट एण्ड गाईड, राकेश तिवारी सिविल डिफेंस तथा संजय जैन का सहायोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों, का योगदान सराहनीय रहा।

जिला अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के सभी अधिकारियों को बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles