08 जुलाई से 22 जुलाई तक चले विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में 5913 स्कूली वाहन पाये गये अनफिट।
चालान एवं बंद की कार्यवाही 60.84 लाख रूपये वसूले गये प्रशमन शुल्क-परिवहन आयुक्त
लखनऊ। मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों के विरूद्ध 08 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक जो विशेष चेकिंग अभियान चलाया। उक्त अभियान में स्कूली वाहनों के फिटनेस संबंधी जांच प्रवर्तन दल द्वारा किया गया। जांच के दौरान पूरे प्रदेश में कुल रजिस्टर्ड 61921 स्कूली वाहनों में से 47624 वाहनों के फिटनेस संबंधित जांच कि गयी जिसमें से कुल 41675 स्कूली वाहन फिट पाये गये एवं 5913 स्कूली वाहन अनफिट पाये गये।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त उप्र चन्द्रभूषण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान में अनफिट पाये गये 2076 वाहनों का चालान किया गया जबकि 456 स्कूली वाहनों को बंद किया गया। उक्त कार्यवाही से 60.84 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया और 552 स्कूली वाहनों को नोटिस भेजा गया। लखनऊ संभाग में 6775 स्कूली वाहन चेक किये गये जिसमें से 5763 स्कूली वाहन फिट पाये गये एवं 1012 अनफिट पाये गये।
इसी प्रकार अयोध्या संभाग में 3050 वाहन चेक किये गये, जिसमें से 151 वाहन अनफिट पाये गये, गोण्डा संभाग में 1744 वाहन चेक किये गये, जिसमें से 600 वाहन अनफिट पाये गये, बस्ती संभाग में 2052 वाहन चेक किये गये, जिसमें से 400 वाहन अनफिट पाये गये। कानपुर संभाग में 2294 वाहन चेक किये गये, जिसमें से 211 वाहन अनफिट पाये गये, प्रयागराज संभाग में 2384 वाहन चेक किये गये, 280 वाहन अनफिट वाहन पाये गये, बांदा संभाग में 663 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 39 वाहन अनफिट पाये गये, बरेली संभाग में 1987 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 184 वाहन अनफिट पाये गये, मुरादाबाद संभाग में 2702 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 327 वाहन अनफिट पाये गये, वाराणसी संभाग में 5159 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 297 वाहन अनफिट पाये गये, गोरखपुर संभाग में 4384 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 985 वाहन अनफिट पाये गये, आजमगढ़ संभाग में 1840 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 236 वाहन अनफिट पाये गये, मिर्जापुर संभाग में 1202 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 10 वाहन अनफिट पाये गये, मेरठ संभाग में 1554 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 281 वाहन अनफिट पाये गये, गाजियाबाद संभाग में 2013 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 119 वाहन अनफिट पाये गये, सहारनपुर संभाग में 1736 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 468 वाहन अनफिट पाये गये, आगरा संभाग में 3810 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 1208 वाहन अनफिट पाये गये, अलीगढ़ संभाग में 1258 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 86 वाहन अनफिट पाये गये एवं झांसी संभाग में 1017 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें 139 वाहन अनफिट पाये गये।
परिवहन आयुक्त ने प्रवर्तन टीम को निर्देश दिये हैं कि समय-समय पर अभियान चलाकर अनफिट वाहनों की जांच की जाए। कोई भी अनफिट वाहन सड़क पर चलता हुआ न पाया जाए। मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के विशेष निर्देश है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न किया जाए, उनको सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो।