-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

UP परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों से की अपील कहा वाहन पोर्टल की सुविधा से मोबाइल नम्बर अपडेट करें।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त (आईटी/प्रवर्तन) एके सिंह ने कहा कि प्रवर्तन टीम द्वारा जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि बहुत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नम्बर या तो गलत पड़ा है या अपडेट नहीं है। उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों के वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नम्बर अपडेट न हो या गलत पड़ा हो, वे विभाग की वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in खोलकर अपना मोबाइल नम्बर सही करा सकते हैं। सिंह ने बताया कि मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए वाहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें और वाहन संबंधी सेवा चुने।

तत्पश्चात राज्य चुने, वाहन नम्बर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। दी गयी सेवाओं में से मोबाइल नम्बर अपडेट (आधार आधारित विकल्प चुने) तत्पश्चात फार्म में पंजीकरण संख्या, पूर्ण चेचिस नम्बर, पूर्ण इंजन नम्बर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस/पंजीकरण की समाप्ति तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें। आधार नम्बर, आधार में अंकित नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज करें, एग्री चेक बाक्स पर क्लिक करें, इसके बाद वेरीफाइ बटन पर क्लिक कर अपनी डिटेल देखें। अब मोबाइल अपडेट बटन पर क्लिक करें। पोर्टल द्वारा प्रदर्शित सफल संदेश देखें, आपका मोबाइल नम्बर अब वाहन पोर्टल पर अपडेट शो करेगा।

अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) ने बताया कि यदि आधार कार्ड 85 प्रतिशत वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में अंकित डाटा के समान है तो ही मोबाइल नम्बर अपडेट होगा। अन्यथा आपको संबंधित कार्यालय में जाकर अपडेट कराना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग वाहन स्वामियों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया करा रहा है। वाहन स्वामी इसका लाभ लेते हुए अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करा लें जिससे कि चालान या अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही से खुद को अपडेट रख सकें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles