27.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित, जानें इस किन पदों के लिए होगी नियुक्तियां? ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 की मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। जी हां.. यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि सामने आ चुकी है। अब ऐसे में परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इस परीक्षा का आयोजन 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच निर्धारित किया गया है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर परीक्षा का क्या पैटर्न रहेगा?

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दे कि अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। आयोग के मुताबिक 29 जून को पहले एवं दूसरे सत्र में हिंदी व निबंध की परीक्षा होगी जबकि 30 जून को पहले दूसरे सत्र में क्रमशः सामान्य अध्ययन के पहले एवं दूसरे प्रश्न पत्र 1 जुलाई को सामान्य अध्ययन के तीसरे एवं चौथे प्रश्न पत्र और अंतिम दिन यानी 2 जुलाई को सामान्य अध्ययन के पांचवें प्रश्न पत्र एवं साठे प्रश्न पत्र की परीक्षा आयुक्त आयोजित की जाएगी।

uppsc

गौरतलब है कि, आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 और 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होने वाली है।

ऐसा रहेगा परीक्षा का पैटर्न:

दिनांक: पहली पाली
29 जून: सामान्य हिंदी
30 जून: सामान्य अध्ययन – पेपर 1
1 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 3
2 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 5

दूसरी पाली: निबंध लेखन
30 जून: सामान्य अध्ययन – पेपर 2
1 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 4
2 जुलाई: सामान्य अध्ययन – पेपर 6

कैसा होगा परीक्षा का प्रश्न पत्र?
जब भी आप परीक्षा देने जाए तो आपके साथ एडमिट कार्ड होना आने वाले होगा बिना एडमिट कार्ड के आपके अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर वेध फोटो पहचान पत्र के साथ आइडेंटी कार्ड ले जाना बहुत जरूरी है। आप आयोग की वेबसाइट से घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दे सामान्य अध्ययन के पांचवे एवं साठे प्रश्न में उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे जो करीब 1500 अंक के होंगे। ये परीक्षा परंपरागत प्रकार की होगी जहां सामान्य अध्ययन के 6 प्रश्न पत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होने वाला है। इसके अलावा हिंदी एवं निबंध की परीक्षा 150 अंक की होने वाली है। अभ्यर्थी से सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की जाएगी जो स्थिति के अनुसार आयोग की ओर से निर्धारित किए जाएंगे।

आप इस तरह से अपना यूपीपीएससी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. बता दे यूपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एडमिट कार्ड 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा।
    आपके सामने एक लिंक खुलकर आएगी जहां पर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी।
  3. जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि इसमें अच्छे से भरे गलत जानकारी भरने पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  4. सही जानकारी भरने के बाद आप इस पर सबमिट पर क्लिक करें और आपके सामने स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  5. इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और एक इसका प्रिंट आउट अपने पास रख ले, ताकि आप परीक्षा के दिन उसे अपने साथ ले जा सके।

uppsc

किन किन पदों पर योगी नियुक्तियां?
यदि बात की जाए कि अब किन-किन पदों पर नियुक्ति होने वाली है तो जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 258 पद नायाब तेल तहसीलदार के लिए है। इसके अलावा इसमें वाणिज्य कर अस्सिटेंट कमिश्नर के 196 पद है, जबकि वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद है। वहीं डिप्टी कलेक्टर के 37 पद है जबकि डिप्टी एसपी के 17 पद है। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी के 72 पद तो उप कार्यपाल के 07 और उप निबंधक के 40 पदों पर नियुक्ति होने वाली है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदों में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला कमांडेड होमगार्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधीक्षक कारागार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक के पद शामिल है।

ये भी पढ़ें: फ्री फ्री फ्री.. ये संस्थान फ्री में दे रहा UPSC की कोचिंग, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles