28.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

अचानक बदल गई UPSC की वेबसाइट, पुराना OTR भी अमान्य, जानिए अब कौन सी वेबसाइट से होगी आवेदन प्रक्रिया?

यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल यूपीएससी ने अपना नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल http://upsconline।nic।in लांच कर दिया है। अब उम्मीदवार इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। जी हां.. अब पुराना OTR मॉड्यूल आगे से लागू नहीं होगा। अब आपको आवेदन करने के लिए नई वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना होगा। तो चलिए जानते हैं यूपीएससी ने नया पोर्टल क्यों लॉन्च किया और आखिर इसकी खास बातें क्या है?

आखिरी समय में भागदौड़ से बचेंगे बच्चे
सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि यूपीएससी की ओर से एक सूचना जारी की गई है। उनके मुताबिक बताया गया है कि इस व्यवस्था से उम्मीदवारों को पहले तीन हिस्से कभी भी भरने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा किसी भी यूपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए तैयार रहने में भी मदद मिलेगी जिससे बच्चों को समय की बचत होगी और अंतिम समय में भाग दौड़ से भी बचा जा सकेगा। यदि आपको साफ शब्दों में समझाया जाए तो यह है कि यूपीएससी की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने से पहले ही आप इसके कुछ हिस्सों को भरकर रख सकते हैं ताकि अंतिम समय में आपको ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

upsc

लागू नहीं होगा पुराना OTR
बता दें संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी ने बुधवार से अपना एक नया एप्लीकेशन आवेदन पोर्ट http://upsconline.nic.in लॉन्च किया है। यूपीएससी की तरफ से कहा गया है कि नया आवेदन पोर्टल 28.5.2025 से शुरू किया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि सभी आवेदकों को नए पोर्टल पर आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। आप इसके लिए वेबसाइट का उपयोग करें, पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉडल अब लागू नहीं होगा।

इन दस्तवाजों को अपलोड करना जरुरी
वही फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह अपनी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आईडी और अन्य विवरण का सत्यापन और प्रमाणीकरण आसान तरीके से हो सकेगा। इसके अलावा यूपीएससी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि यदि आप एक बार इस फॉर्म को भर लेते हैं तो सभी परीक्षाओं के लिए स्थाई और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में यह आगे काम आएगा। इसके साथ ही जो बच्चे CDS परीक्षा-II, 2025 और NDA & NA-II, 2025 के लिए एप्‍लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं। अब केवल नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के जर‍िए ही स्वीकार किए जाएंगे।

कितना फर्क है नहीं और पुरानी वेबसाइट में?
यदि बात की जाए नई वेबसाइट और पुरानी वेबसाइट में कितना फर्क है तो बता दे की ऑनलाइन आवेदन पोर्टल http://upsconline.nic.in पर चार हिस्से आए हैं जो होम पेज पर कर अलग-अलग कोर्ड्स में देखने को मिलेंगे। इनमें से तीन हिस्से यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन, कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म और अकाउंट क्रिएशन है जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य जानकारी रखते हैं। खास बात यह है कि उम्मीदवार इन्हें कभी भी भर सकते हैं।

upsc new portal

कैसा होगा चौथा हिस्सा?
इसके बाद आता है चौथा हिस्सा जिसमें परीक्षा के लिए नोटिस परीक्षा के लिए आवेदन और आवेदन का स्टेटस शामिल है। इस चौथे हिस्से को यूजर तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब परीक्षा का नोटिफिकेशन आ जाएगा और इसके आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि, यूपीएससी हर साल कई परीक्षा आयोजित करता है जिसमें भारतीय विदेश सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा जैसी परीक्षाएं शामिल होती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से केंद्रीय सरकार के ग्रुप ‘A’ और ग्रुप ‘B’ पदों के लिए कई भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्‍यू भी आयोजित किए जाते हैं।

इसमें बैठने वाले बच्चों की संख्या लाखों में जाती है लेकिन कुछ ही बच्चे इस परीक्षा को निकाल पाते हैं। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है जिसकी तैयारी के लिए बच्चे 1-2 साल नहीं बल्कि 5 से 7 साल तक इसी तैयारी में जुटे रहते हैं, हालांकि कुछ बच्चे निकाल पाते हैं तो कुछ बच्चे इसकी उम्मीद भी छोड़ देते हैं।

ये भी पढ़ें:UPPSC PCS मुख्य परीक्षा की तिथियां घोषित, जानें इस किन पदों के लिए होगी नियुक्तियां? ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles