-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दधिचि देहदान समिति द्वारा राष्ट्रवंदन-विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।

अनिल चौहान दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन स्थित एक नामी अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल के दधिचि देहदान समिति द्वारा पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में राष्ट्रवंदन-विराट कवि सम्मेलन का एक विशाल और भव्य आयोजन किया गया। इस विशाल आयोजन के मुख्य संयोजक की टीम में सुधीर गुप्ता, विनय चावला के साथ-साथ गुंजन गुप्ता पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही। पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे अभिभावक एवं समिति के संरक्षक आलोक कुमार एवम समिति अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, राजा बाबू (आईपीएस ),विभाग संचालक अरुण शर्मा, स्कूल के डायरेक्टर अनुरूप शर्मा की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम पूरे जोर शोर एवं सफलता के साथ संपन्न हुआ।

सुशील गुप्ता, महामंत्री, सेवाभारती, दिल्ली प्रांत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर अनुग्रहित किया। इस विराट कवि सम्मेलन में पूरे भारत से श्रेष्ठतम कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं राष्ट्रहित, राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र समर्पण से ओतप्रोत कविता पाठ किया। डॉ प्रवीण शुक्ल के मंच संचालन से सुसज्जित इस कार्यक्रम में, विनीत चौहान, आशीष अनिल, शशिकांत यादव, डॉ कमलेश शर्मा, अनिल रघुवंशी, पीके आजाद एवं अभय निर्भीक ने श्रोताओं में ऊर्जा का भरपूर संचार किया। समिति की केंद्रीय टीम एवं कई क्षेत्रीय संयोजक और उनकी टीम की गरिमाय उपस्थिति और आशीर्वाद इस कार्यक्रम को प्राप्त हुआ तथा सभी सम्मानित अतिथिगण को देहदान जागरूकता पर पुस्तक भी भेंट दी गई। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, उत्तर पूर्वी क्षेत्र से अमित गर्ग, विश्वास शुक्ला एवं पूर्वी दिल्ली संयोजक गुंजन गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम द्वारा कार्यक्रम को दिशा और गति प्रदान की गई जिसके चलते एक बेहद विशाल और सफल कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से हो पाया। कार्यक्रम स्थल पर समिति का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें लगभग 200 लोगों ने समिति के पत्रक लिए और 37 लोगों ने फार्म लिया। शाम 4:00 से रात्रि 9:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में, लगभग 500 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं काव्य पाठ का आनंद लिया।कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए और कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की पूर्वी दिल्ली टीम जिसमें मुख्य संयोजक के तौर पर सुधीर गुप्ता, विनय चावला एवम गुंजन गुप्ता ने सभी पधारे हुए बंधुगड़ों को कोटि-कोटि नमन करते हुए दिल से आभार व्यक्त किया, अपना अपना कीमती समय निकालकर पधारकर इतने विशाल और भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles