Uttar Pradesh के 16 विभागों ने भी प्राप्त किया शत प्रतिशत लक्ष्य।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 37 विभागों के माध्यम से धरातल पर उतरेगा 10,23,537 करोड़ का निवेश।

19 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पीएम मोदी करेंगे कुल 14,619 परियोजनाओं का शुभारंभ।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सर्वाधिक 888% लक्ष्य हासिल किया तो यूपीसीडा के माध्यम से सर्वाधिक 1.5 लाख करोड़ का होगा निवेश।

Sachin Chaudhary Lucknow ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) में योगी सरकार जो 10 लाख करोड़ से अधिक की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करने जा रही है उसमें सरकार के 37 विभागों का योगदान है। इन 37 में 16 विभाग ऐसे हैं जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत या उससे अधिक हासिल किया है। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग निर्धारित लक्ष्य का 888 प्रतिशत निवेश धरातल पर उतरेगा तो वहीं राशि के मामले में यूपीसीडा के अंतर्गत सर्वाधिक 1.5 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाएं अमली जामा पहनेंगी। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की करीब 1.42 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का भी शुभारंभ होगा। इस तरह कुल 10,23,537 करोड़ की 14,619 परियोजनाओं का शुभारंभ 19 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा।

16 विभागों से 4.5 लाख करोड़ का निवेश।

जिन 16 विभागों ने शत प्रतिशत या इससे अधिक लक्ष्य हासिल किया है उनमें बेसिक शिक्षा के अलावा फूड एंड सिविल सप्लाई (226%), वन विभाग (182%), आयुष (173%), पशुपालन (167%), ऊर्जा (165%), माध्यमिक शिक्षा (139%), तकनीकी शिक्षा (133%), उद्यान (120%), अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत (114%), केन डेवलपमेंट एंड शुगर इंडस्ट्री (112%), चिकित्सा शिक्षा (110%), स्वास्थ्य (105%), यीडा (103%), नागरिक उड्डयन (100%) और जीनीडा (100%) शामिल हैं। इन 16 विभागों के माध्यम से प्रदेश में करीब 4.5 लाख करोड़ की लागत वाले कुल 4381 परियोजनाओं का शुभारंभ होने जा रहा है।

यूपीसीडा और अतिरिक ऊर्जा स्रोत के माध्यम से सर्वाधिक निवेश

निवेश राशि का आंकलन करें तो जीबीसी 4.0 में यूपीसीडा शीर्ष पर है। यूपीसीडा ने जीबीसी 4.0 के तहत निर्धारित लक्ष्य का 75 प्रतिशत हासिल किया है। उसे 2 लाख करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष उसने 1,50,748 करोड़ की 3300 परियोजनाओं को रेडी कर लिया है। यूपीसीडा के अलावा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत ने 1,41,987 करोड़ की 189 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी की है। इसके अलावा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 91583 करोड़ की 64 परियोजनाएं, आवास विभाग 59,382 करोड़ की 769 परियोजनाएं, नोएडा 75,309 करोड़ की 302 परियोजनाएं, एमएसएमई 49,776 करोड़ की 3178 परियोजनाएं, जीनिडा 60,019 करोड़ की 169 परियोजनाएं, उद्यान विभाग 62,7730 करोड़ की 1082 परियोजनाएं और ऊर्जा विभाग 61,942 करोड़ की 9 परियोजनाएं जमीन पर उतरेगा।

Leave a Reply