-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक फैज़ाबाद का नाम अब होगा जिला सहकारी बैंक अयोध्या।

Uttar Pradesh/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री के प्रस्ताव पर भारतीय रिजर्व बैंक ने 31मई 2024 को जिला सहकारी बैंक लि फैजाबाद का नाम संशोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक लि अयोध्या के नाम से बैंकिंग लाईसेन्स जारी कर दिया गया है। परिणाम स्वरूप बैंक 31मई 2024 से जिला सहकारी बैंक लि अयोध्या के नाम से परिचालित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 नवम्बर 2018 को विद्यमान जिला फैजाबाद का नाम जिला अयोध्या के रूप में परिवर्तित किया गया था। सहकारिता मंत्री ने बताया कि जिला सहकारी बैंक लि फैजाबाद की स्थापना 14 अगस्त 1906 को हुई थी। बैंक की स्थापना के 117 वर्ष के उपरान्त बैंक का नाम अयोध्या के रूप में संशोधित हुआ। जिला सहकारी बैंक लि अयोध्या का कार्यक्षेत्र जनपद अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर में है। बैंक जनपद अयोध्या में 15 शाखाओं एवं जनपद अम्बेडकरनगर में 9 शाखाओं के माध्यम से दोनों जनपदों के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक का मुख्यालय कोर्ट कम्पाउण्ड अयोध्या में स्थित है। जिला सहकारी बैंक लि अयोध्या वर्तमान में पूर्णतयाः कम्प्यूटरीकृत एवं सीबीएस प्लेटफार्म पर कार्य कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को आर0टी0जी0एस0/नेफ्ट एवं एटीएम सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। बैंक द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles