रामसनेहीघाट-बाराबंकी। रविवार को जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला पी जी कालेज एवं जे पी फार्मेसी कोटवा सड़क में स्मार्टफोन का वितरण व सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा व विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने किया।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि सरकार स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई में बेहतर छात्रों को सुविधा मिलेगी। टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण समारोह में सभी लोगों को धन्यवाद दिया प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। भारत आज दुनिया के पांचवें स्थान पर है।इस अवसर पर आकांक्षा सिंह ,अंजुम गौतम ,अंशिका शुक्ला, अर्चना पटेल, पूजा यादव सहित 469 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ब्लॉक प्रमुख डॉ चंद्रशेखर वर्मा ,अध्यक्ष डॉ राधेलाल वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख डलई रत्नेश सिंह मिंटू ,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह,कमलेश वर्मा ,प्रधान ,बीडीसी , क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बंधु, शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।