Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये रामलाल के दर्शन।

लखनऊ उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना , विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह , उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व मंत्री गणों तथा वरिष्ठ सदस्यों के साथ श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान प्रभु श्रीराम लला जी व माता सीता तथा उनके भाईयों के दिव्य दर्शन एवं पूजा-अर्चना की व प्रभु श्रीराम जी से प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की।

उसके पश्चात उप-मुख्यमंत्री मौर्य ने जनपद अयोध्या के ग्राम रानीमऊ, विकास खण्ड-मवई में आयोजित ‘गाँव चलो अभियान’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनसभा को संबोधित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी, लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व अनेक योजनाओं के प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने जनपद अयोध्या में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया व नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।
उप-मुख्यमंत्री मौर्य ने गांव चलो अभियान के तहत पी.एम. श्रीकम्पोजिट विद्यालय एवं पटेल इंटर कॉलेज में संजीव सिंह, वासुदेव मौर्य विधायक श्री रामचंद्र यादव, तथा जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ मतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग कर गणमान्य जनों को संबोधित किया।

Exit mobile version