उप निर्वाचन का मतदान एवं मतगणना 12 जुलाई को।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 06 जुलाई 2028 तक था जिनके द्वारा 20 फरवरी 2024 को त्यागपत्र दिये जाने के कारण रिक्त सीट को भरने के लिए उप निर्वाचन कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी।

02 जुलाई 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। 03 जुलाई 2024 बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। 05 जुलाई 2024 शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2024 शुक्रवार को मतदान पूर्वाहन 09 बजे से 04 बजे तक कराया जायेगा। इसके उपरान्त सायं 05 बजे से मतगणना की जायेगी। 16 जुलाई, 2024 मंगलवार से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।