Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया जनता से जनसंपर्क।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेशविला रोड़ पथरिया पीर में जन संपर्क करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

Uttarakhand देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नाव प्रचार के अंतिम चरणों में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून नेशविला रोड़ पथरिया पीर में जन संपर्क किया और टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने क्षेत्र वासियों से केंद्र एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का फीड बैक भी लिया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मसूरी विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद सत्येंद्र नाथ, महानगर उपाध्यक्ष बबिता सहोत्रा, दिनेश चमन, दीपक बूखंडी, प्रमोद थापा, मोहन बहुगुणा, अजय कुमार, संजय मौर्य,प्रदीप यादव,सुनीत सिरोही,एवम समस्त क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version