Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

उत्तराखंड टिहरी लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी ने कि बैठक।

Sachin Chaudhary उत्तराखंड टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह आज सालावाला स्थित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अस्थाई चुनाव कार्यालय पहुंची। जहां मालाराज्य लक्ष्मी शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। माला राज्यलक्ष्मी शाह के कार्यालय में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा की और माला राज्यलक्ष्मी शाह को पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक मतों से विजयी बनाने का विश्वास भी दिलाया। इस अवसर पर मसूरी विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, कार्यालय प्रभारी आरएस परिहार, जीवन लामा, पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, उत्तम चंद रमोला आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version