वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

बहराइच: जिले के वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 88 वर्षीय अग्रवाल जी का हाल ही में निधन हो गया, जिससे पत्रकार संगठनों और उनके चाहने वालों में गहरा दुख व्याप्त है।
1961 से पत्रकारिता में रखा कदम
वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल ने 1961 में हिंदुस्थान न्यूज़ एजेंसी से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तरुण भारत, स्वतंत्र भारत, आज समाचार पत्र और अमृत प्रभात जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में बतौर जिला संवाददाता कार्य किया। उनका योगदान पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य रहा है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संस्थापक रहे
1963 में वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल ने बहराइच में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्थापना की। 1970 से 1975 तक वे इस संगठन के जिला अध्यक्ष रहे। इसके बाद 1980 से 1990 तक उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 1995 में उन्हें संगठन का राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त किया गया।
सामाजिक कार्यों में भी था गहरा जुड़ाव
निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल का सामाजिक कार्यों में भी विशेष योगदान रहा। वे जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक थे और वर्तमान में गल्ला व्यापार संगठन के संरक्षक थे।
पत्रकारिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे पुत्र
स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल के तीन पुत्र हैं—बृजेश कुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल और रत्नेश अग्रवाल। उनके पुत्र विपिन अग्रवाल 1982 से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं और टाइम्स ऑफ इंडिया तथा बीबीसी रेडियो के लिए काम कर चुके हैं।
शहर के त्रिमुहानी घाट पर अंतिम संस्कार
वरिष्ठ पत्रकार परमेश कुमार अग्रवाल के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों और शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। अगले दिन त्रिमुहानी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार संगठनों ने जताया शोक
उनके निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने गहरा शोक व्यक्त किया।
और पढ़ें: डीएम का औचक निरीक्षण: BDO, CDPO, कृषि कार्यालय और पशु चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की जांच’