पांच मोटरसाइकिलें बरामद
रूपईडीहा,बहराइच। पुलिस टीम ने क्षेत्र से चोरी करने वाले चोरों का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन मेंवरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव,उप निरीक्षक रामगोविन्द वर्मा चौकी प्रभारी बाबागंज,उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव,कांस्टेबल राहुल सिंह,कांस्टेबल आशीष सिंह,कांस्टेबल हेमन्त कुमार वर्मा,कांस्टेबल राहुल सिंह,कांस्टेबल भरत सिंह यादव की पुलिस टीम द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले व भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अदद चोरी की मोटर साइकिल तथा चोरी की भैंस बेचने पर प्राप्त शेष रूपये 4100 नगद के साथ अब्दुल सलाम पुत्र जलील अहमद निवासी सीतापुरवा,विनोद कुमार उर्फ बिन्दा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर जैतापुर को इण्डो नेपाल बार्डर रोड पर सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास मनवरिया बीपीओ बोर्ड के सामने से गिरफ्तार किया गया है।वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव व उप निरीक्षक रामगोविन्द वर्मा पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब आप लोगो ने जिस अब्दुल सलाम को कुछ दिन पहले जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद फिर से संदिग्ध गतिविधियो मे लिप्त है और अपने एक साथी जिसकी गाड़ी पिकअप कुछ महीना पहले मल्हीपुर श्रावस्ती में भैस चोरी मे बन्द था। उसके साथ एक नीली कलर की आपची मोटरसाईकिल से नेपाल जंगल की तरफ से होते हुए रूपईडीहा की तरफ आने वाला है। उनके पास जो मोटरसाईकिल है। वह भी चोरी की है। यह लोग दिन में गाँव में रहते है तथा रात में अपने साथियो के साथ मिलकर भैस चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इस सूचना से मौजूद पुलिस बल को अवगत कराते हुए पुलिस बल व मुखबिर खास के मौके से रवाना होकर इण्डो नेपाल बार्डर रोड पर सीतापुरवा गाँव की तरफ जाने वाले मोड के पास मनवरिया बीपीओ बोर्ड के सामने पहुंच कर अपने को छिपाते हुए आने वाले व्यक्तियो को इन्तजार किया जा रहा था कि तभी एक मोटरसाईकिल जंगल की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको पास आने पर रोक लिया गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जिनके तरफ आड मे बैठा हुआ मुखबिर खास इशारा कर हट बढ़ गया मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो से गाड़ी का पेपर मांगा गया तो दोनो व्यक्ति गाड़ी का पेपर मांगने पर सकपकाने लगे तथा गाडी का कोई बैध कागजात नही दिखा सके मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट पर अंकित रजि0न0 UP40BB4917 को ई-चालान एप से चेक किया गया तो मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी नई बस्ती थाना रुपईडीहा के नाम पर टीवीएस राइडर ब्लैक कलर पंजीकृत है। जबकि मौके पर बरामद गाड़ी नीली कलर की अपाची जिसका चेचिस नंबर व इंजन नंबर घिसकर हाथ से बनाया गया था जो अपठनीय है मोटर साइकिल पर बैठे दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार उर्फ विन्दा उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गंगापुर दाखिला जैतापुर थाना रूपईडीहा बताया तथा दूसरे ने अपना नाम अब्दुल सलाम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र जलील अहमद निवासी सीतापुरवा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच बताया तलाशी ली गयी तो अब्दुल सलाम उपरोक्त के पास से कुल 2000/ रूपये नगद तथा विनोद कुमार उर्फ विन्दा उपरोक्त के पास से कुल 2100/ रूपये बरामद हुए। बीएनएस में चोरी की गई भैंस व दो पड़िया को नेपाल में बेचने से प्राप्त हुए रूपयो में से शेष बची धनराशि है। तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशानदेही पर निबिया तालाब के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की वाउण्ड्री के अन्दर मिट्टी के ढेर के पीछे छिपा कर रखी मोटर साइकिलो को दिखाया तो चार अदद भिन्न -भिन्न कम्पन्नियो की मोटर साइकिले बरामद हुई। चोरी की मोटर साईकिल बरामदगी के आधार पर पकड़े गए व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में लिया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।