बाराबंकी। जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी सुथन अब्दुल्ला ने संपूर्ण हिंदुस्तान से विशेष साक्षात्कार में बताया कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर सरकार की विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता है। इन विकास परियोजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए वह लगातार निगरानी बनाए रखेंगे। ताकि जिले में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद सभी मातहतों को निर्देश दिए गए हैं कि विकास कार्य मानक के अनुरूप ही कराए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार सहित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जनता का हित ही सर्वोपरि है। जिसे देखते हुए सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बता दें कि 2020 बैच के आईएएस अधिकारी सुथन अब्दुल्ला पूर्व में प्रयागराज जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात थे। अब लखनऊ मुख्यालय के पड़ोसी व अयोध्या का द्वार कहे जाने वाले बाराबंकी जनपद में सरकार की जनकल्याणकारी परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की जिम्मेदारी उनपर है। जिसे उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। उनका कहना कि शासन की सभी योजनाएं प्राथमिकता पर रहेगी।