मिहीपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत मधवापुर के पास मरीज लेकर आ रही एम्बुलेंस और बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमे बाइक सवार समेत चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार लखीमपुर जिले के ग्राम पंचायत धनईगौड़ी निवासी आजाद पुत्र राजेश, संजीत पुत्र रामलखन, गुड्डु पुत्र राधेश्याम व गुड्डु पुत्र राजेश एक ही बाइक पर सवार हो कर तेजरफ्तार से आ रहे थे।
सामने से आ रहीं एम्बुलेंस से अनियंत्रित हो कर भिड़ गये। जिसमे गुड्डु पुत्र राजेश क़ो गंभीर चोटे आयी है। आनन फानन में घायलों क़ो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया। जहा डाक्टरों ने बताया की चारो चोटिल शराब पिए हुए थे। घायलों का उपचार किया जा रहा है। मरीज गुड्डु का हाथ और पैर की हड्डी टूटी होने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।