31.1 C
New Delhi
Monday, October 20, 2025

Kohli VS Iyer: Social Media किंग से लेकर मैदान की जंग तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस पर है भारी?

आईपीएल 2025 दिन ब दिन रोमांचक होता जा रहा है। 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। दिलचस्प बात यह है कि 18 साल से आईपीएल के इतिहास में दोनों ही टीम ने एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया। ऐसे में फैन की नजर दोनों की टीम पर तगड़ी है, जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वह अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत होगी। ऐसे में हर किसी की नजर दोनों के कप्तान यानी कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के कैरियर पर भी रहने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का आईपीएल करियर कैसा रहा?

कैसा रहा अय्यर का आईपीएल करियर?
सबसे पहले बात करते हैं दोनों के आईपीएल करियर के बारे में। बता दे श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब जिताया था। इस साल 16 मैचों में उन्होंने 603 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 132 मैचो में करीब 3730 रन बनाए जिसमें 27 अर्ध शतक शामिल है। उन्होंने अपनी शानदार पारी से हर किसी का दिल जीता। जब भी श्रेयस मैदान पर उतरते हैं वह अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जित लेते हैं। वहीं हाल ही में टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी उन पर प्यार लुटाती हुई नजर आई थी।

virat vs iyer

कैसा रहा विराट का आईपीएल करियर?
वही बात की जाए विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो वह करीब 18 सालों से एक ही टीम के लिए आईपीएल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि अभी तक आरसीबी ने एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की और इसकी वजह से वह अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। हर बार फैंस को एक नई उम्मीद रहती है कि आखिरकार विराट कोहली की टीम इस साल ट्रॉफी ले ही आएगी लेकिन अंत में वह बाहर हो जाती है, लेकिन इतिहास में अब ऐसा हुआ है कि विराट कोहली की टीम ने फाइनल में दस्तक दी है।

ऐसे में उम्मीद है कि इस बार आरसीबी ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। बता दे विराट कोहली ने इस सीजन 14 मैचों में 614 रन अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 73 रन रहा है। वहीं आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 266 मैचोंमें 8618 रन अपने नाम की है जिसमें से 8 शतक और 63 अर्ध शतक शामिल है।

ऑरेंज केप पर दोनों खिलाडियों की नजर
यदि बात की जाए ऑरेंज कैप की लिस्ट के बारे में तो आरसीबी और पंजाब के बीच इसकी भी एक होड़ ही रहेगी। जी हां.. विराट ने जहां 614 रन बनाए हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर 603 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। अब ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल जीत के अलावा कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज केप का हकदार बनता है।

virat vs iyer

सोशल मीडिया पर फैंस की भरमार
अब बात कर ली जाए उनके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में तो बता दे श्रेयस अय्यर और विराट कोहली दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। वहीं फैंस भी उनकी नई-नई एक्टिविटीज पर तगड़ी नजर रखे रहते हैं। श्रेयस अय्यर को सोशल मीडिया पर करीब 13.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं तो वहीं विराट कोहली उन्हें जबरदस्त टक्कर देते हैं।

किसको मिलेगी ऐतिहासिक जीत?
जी हां.. विराट कोहली को सोशल मीडिया पर 272 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। यानी कि दोनों ही कप्तान अपने आप में एक धुरंधर खिलाड़ी है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि आखिर इस साल आईपीएल 2025 की ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करती है? खेर जो भी टीम अपने नाम इस ट्रॉफी को करेगी वह एक नया इतिहास रचकर जाएगी। तो हर किसी को मुकाबला का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स से आगे निकले सूर्य कुमार यादव, IPL इतिहास में दर्ज किया ये नया रिकॉर्ड!

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles