मसौली बाराबंकी । कस्बा स्थित शिव मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमतभगवत कथा का बुधवार को विधि विधान से समापन विशाल भण्डारे के साथ हो गया। जिसमें आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों ने पुड़ी खीर सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। यहां अयोध्या राम से पधारी कथावाचिका प्रीती ने रूक्मणी कृष्ण विवाह का विस्तार से सुनाया आज मेरे श्याम की शादी है ।देखो आई श्री कृष्ण झांकी दर्शन कर लो भक्त आदि भजन सुनाया श्री हरि के जयघोष से पूरा पडाल गूंज उठा । श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की उन्होंने ने कहा कथा सुनने मोक्ष व मुक्ति प्राप्त होती है कथावाचिका प्रीती की पूरी टीम को टिल्लू सोनी ने अंग वस्त्र व प्रसाद दक्षिणा देकर सम्मानित है ।इस मौके पर बहादुर नाग फूलमती नाग प्रेमनन्द वर्मा शिवलाल कश्यप पिन्टू सोनी सन्तोष नाग लल्लू कश्यप सतीष सोनी कमलेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।