बहराइच। महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल के दलजीत सिंह चौधरी (भा.पु.से.) 59वीं वाहिनी मुख्यालय नानपारा के प्रांगण में आगमन हुआ। गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42 वीं वाहिनी और कैलाश चंद रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी द्वारा गुलदस्ता के साथ अभिवादन किया गया। कैलाश चंद रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी द्वारा वाहिनी के कार्यक्षेत्र के बारे में महोदय को अवगत कराया गया। तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा वाहिनी में स्थापित शहीद घनश्याम गुर्जर वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। उसके उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महोदय द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल को भारत -भूटान व भारत – नेपाल खुली सीमा की निगरानी करने के लिए सौपी गई है जिसकी सुरक्षा के साथ हमें सीमा पर हो रहे गैर गतिविधियों पर अंकुश लगाना है साथ ही उन्होंने बताया की सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमें मित्रतापूर्ण व्यवहार करनी है। अगर उनकी कोई समस्या होती है तो उसको दूर करने का प्रयासरत रहे।